Site icon News & Media

latest RCB vs GG: हथौड़े की तरह चलाया बल्ला..चौके-छक्कों की लगाई रेल, 1 रन से शतक चूकी पर RCB को दिलाई दूसरी जीत

RCB vs GG: हथौड़े की तरह चलाया बल्ला..चौके-छक्कों की लगाई रेल, 1 रन से शतक चूकी पर RCB को दिलाई दूसरी जीत

हाइलाइट्स

WPL 2023: आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराया
सोफी डिवाइन ने 36 गेंद में 99 रन की तूफानी पारी खेली

नई दिल्ली. वुमेंस प्रीमियर लीग में लगातार 5 मैच गंवाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम वापसी करती दिख रही है. आरसीबी ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. स्मृति मंधाना की अगुआई वाली आरसीबी ने WPL 2023 के 16वें मैच में गुजरात जायंट्स को शिकस्त दी. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. लॉरा वोलवार्ट ने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई. लॉरा ने 42 गेंद में 68 रन ठोके. उनके अलावा एश्ले गार्डनर ने 26 गेंद में 41 रन की पारी खेली. गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए. जवाब में आरसीबी ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन ने आतिशी पारी खेली. सोफी ने 36 गेंद में 99 रन ठोके. वो शतक से भले चूक गईं. लेकिन, आरसीबी को जीत जरूर दिला दी. सोफी ने 9 चौके और 8 छक्के उड़ाए. यानी 84 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही हासिल किए. सोफी ने 2 साल पहले महिला टी20 के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी ठोकी थी. आरसीबी ने 189 रन के टारगेट को 15.3 ओवर में हासिल किया. सोफी डिवाइन के आउट होने के बाद एलिस पैरी और हीथर नाइट ने 22 गेंद में नाबाद 32 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी.

Tags: Smriti mandhana, Sophie Devine, Women’s Premier League, WPL 2023


Source link
Exit mobile version