Narnaul: अवैध खनन करते पंचायत समिति नारनौल का पूर्व चेयरपर्सन गिरफ्तार, दो नामजद सहित एक अन्य पर केस दर्ज


सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार

नारनौल के गांव मुकन्दपुरा पहाडी क्षेत्र में अवैध खनन करने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने नारनौल पंचायत समिति के पूर्व चेयरपर्सन को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं जबकि उसका भाई और एक अन्य मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 2 को नामजद कर एक अन्य पर केस दर्ज़ कर लिया हैं।

वन राजिक अधिकारी नारनौल ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि वीरवार को वन विभाग की टीम दौरान गांव मुकन्दपुरा पहाडी क्षेत्र थी। इस दौरान पाया कि एक जेसीबी मशीन अवैध खनन कार्य में लगी हुई थी। टीम द्वारा टीम ने जे.सी.बी. मशीन को कब्जे में लेने की कोशिश की तो चालक ने टीम के सरकारी वाहन को जे.सी.बी द्वारा टक्कर मारने की कोशिश की और जे.सी.बी को भगाकर ले जाने लगा।

गश्त टीम ने जब इसका पीछा किया तो उसी दौरान मुकन्दपुरा निवासी सुमेर मोटर साईकिल पर सवार होकर आया और जे.सी.बी और गश्त टीम के वाहन के बीच में आकर रास्ता अवरुद्ध करने की कोशिश की। जब वह अपने मंसुबे में कामयाब नहीं हो पाया तो इसने अपने साथियो के पास फोन करके बुलाया। इसके बाद इसका भाई एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर गाडी को जे.सी.बी व गश्त टीम के वाहन के बीच मे लाते हुये गश्त टीम का रास्ता अवरुद्ध कर दिया तथा जे.सी.बी. को भगाकर ले जाने मे कामयाब हो गये।

इसके बाद स्विफ्ट कार में सवार सुमेर के भाई पंचायत समिति के पूर्व चेयरपर्सन रविन्द्र निवासी मुकन्दपुरा को काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रविंदर, सुमेर और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज़ किया हैं।



Source link