झज्जर. हरियाणा के झज्जर की बेटी निक्की यादव की दिल्ली में हत्या मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. अब निक्की यादव की मां सुनीता मीडिया के सामने आई हैं. मां सुनीता ने कहा कि साहिल ने एक नहीं, बल्कि, दो बेटियों की जिंदगी बर्बाद की है. साहिल ने निक्की के साथ उस बेटी की जिंदगी भी बर्बाद की, जिसके परिवार को धोखे में रखकर साहिल ने शादी की. सुनीता बोली साहिल ने जिस तरह का अन्याय किया है. उस अन्याय के बदले उसके साथ भी अन्याय हो. सख्त से सख्त उसके खिलाफ कार्यवाहीं होने चाहिए.
मां सुनीता ने निक्की के साथ किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने की बात से साफ इन्कार किया और कहा कि निक्की यदि परेशानी होती तो वह अपने मां-बाप को जरूर बताती. हम उसकी परेशानी को दूर करते. सुनीता बोली कि परेशानी जैसा शब्द उसके बच्चों की जिंदगी में नहीं था. दिल्ली पुलिस द्वारा साहिल के अलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सुनीता ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में जिस किसी ने भी साहिल का साथ दिया है, उन सभी को सख्त से सख्त सजा मिले. निक्की द्वारा आर्य समाज मंदिर में की गई शादी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सुनीता ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. सुनीता ने पूरा मामला फॉस्ट ट्रैक अदालत में चलाने की मांग की. उन्होंने कहाकि फांसी से कम सजा परिवार को स्वीकार नहीं है.
अब तक क्या हुआ
आपके शहर से (झज्जर)
निक्की की हत्या के बाद साहिल ने शव फ्रिज में छुपा दिया था. अब तक मामले में साहिल समेत 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये सभी साहिल के परिजन हैं. जांच में सामने आया है कि निक्की और साहिल ने 2020 में शादी कर ली थी. आर्यसमाज मंदिर में दोनों ने शादी की थी. साहिल के परिजनों को यह शादी मंजूर नहीं थी. मामले में दिल्ली पुलिस में तैनात साहिल के जानकार ने भी मदद की, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi police, Haryana police, Lover girlfriend, Shraddha walkar
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 07:00 IST