Nuh News : साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का दिखा असर, अपराधों मे 25 प्रतिशत की गिरावट


कासिम खान/नूंह. देशभर में हो रहे बड़े पैमाने पर साइबर क्राइम का गढ़ नूंह-मेवात को माना जाता है.साइबर अपराधियों के खिलाफ नूंह पुलिस की कार्रवाई का असर भी अब दिखने लगा है. ताजा आंकडों के अनुसार नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाईन शिकायतों में पिछले 20 दिनों में भारी गिरावट आई है. जहां दिनांक 01.04.2023 से 20.04.2023 तक कुल 5 हजार 728 साइबर अपराध से संबन्धित शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुई थी.वहीं अब 01.05.2023 से 20.05.2023 तक कुल 4 हजार 218 शिकायतें दर्ज की गयी हैं. इस हिसाब से पिछले 20 दिनों में 1 हजार 510 शिकायतें पुलिस के पास कम आई हैं.

इसका मुख्य कारण पिछले दिनों साइबर अपराधियों पर की गई दबिस और उनके खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई है. पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों में अब पुलिस का खौफ है. पुलिस की सख्ती के कारण नूंह से साइबर अपराधी अपने ठिकाने बदल रहे हैं.

पुलिस ने साइबर अपराधियों पर लिया था बड़ा एक्शन
बता दें कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के नेतृत्व में 27 और 28 अप्रैल की रात को 5000 पुलिसकर्मियों की कुल 102 टीमों ने जिले के 14 गांवों में एक साथ छापेमारी थी. इस दौरान करीब 125 संदिग्ध साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के आधार पर करीब 250 साइबर अपराधियों की और संलिप्तता पाई गई थी और इस जांच में करीब 100 करोड़ से अधिक की ठगी का खुलासा पुलिस ने किया था. ये ठगी देशभर के लगभग सभी राज्यों की गई थी. जिसमे से करीब 28,000 लोगों ठगी का शिकार बने थे. एक रिकॉर्ड के मुताबिक पकड़े गए साइबर अपराधियों पर देश के अन्य अरजयों में पहले से ही जालसाजी के 1346 प्राथमिकी दर्ज है.

.

FIRST PUBLISHED : May 23, 2023, 13:56 IST



Source link

Leave a Comment