रिपोर्ट: सुमित भारद्वाज
पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के गांव सोंधापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रात में श्मशान घाट पर तांत्रिकों की तंत्र क्रिया की जानकारी लोगों को लगी. आनन-फानन में गांव के लोग श्मशान की ओर दौड़े. जब गांव वाले श्मशान पहुंचे और वहां का नजारा देखा तो उनकी रूह कांप गई. यहां तंत्र क्रिया का सामान बिखरा पड़ा था और एक कब्र भी खोदी गई थी. गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
गांववालों ने बताया कि जब उन्हें सूचना मिली कि श्मशान में तंत्र क्रिया हो रही है तो वे सभी श्मशान की ओर निकल पड़े. वहां पांच तांत्रिक तंत्र क्रिया कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों को आता देख वे वहां से भाग निकले. गांव वाले भी तांत्रिकों को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़े, लेकिन रात होने की वजह से कामयाब नहीं हो पाए. वापस श्मशान पहुंचे तो यहां देखा कि तंत्र का का सारा सामान बिखरा था.
आपके शहर से (पानीपत)
कटे नींबू और शराब की बोतल भी थी
श्मशान में कहीं राख बिखरी थी तो कहीं तिल्ली लगा हुआ कटा नींबू पड़ा था. शराब की बोतल भी दिखी. आटा, चावल, कैंची, मोली, सिंदूर और गोबर का उपला भी पड़ा था. सब लोग ये नजारा देख ही रहे थे कि अचानक उनकी नजर एक कब्र पर पड़ी, जिसे उन तांत्रिकों ने खोद दिया था. ये कब्र सात महीने के एक बच्चे की थी. गांववालों ने बताया कि दो दिन पहले ही उसे यहां दफनाया गया था. दरअसल गांव के ही एक शख्स के सात महीने के बच्चे की बीमारी से मौत हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने बच्चे को श्मशान घाट में ही दफना दिया था.
भांप लिया था भीड़ आ रही है
शनिवार की रात गांव के लोगों को कुछ शक हुआ, तो वे श्मशान घाट पहुंच गए और वहां का नजारा देख एक पल के लिए उन्हें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ. पांच तांत्रिक आग जला कर क्रिया कर रहे थे. उन्होंने उस सात महीने के बच्चे की कब्र को भी खोदा हुआ था. लेकिन उन्होंने गांव वालों की भीड़ को भांप लिया था, जो उनकी तरफ ही बढ़ रही थी. इसके बाद तांत्रिक मौका देखते ही वहां से निकल गए, लेकिन लोगों ने फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी.
पुलिस करेगी जांच
अब तांत्रिक कहां से आए, कहां गए? बच्चे की मौत और उसकी कब्र की जानकारी उन्हें कैसे लगी? ये जांच का विषय है. पुलिस इन सवालों के जवाब तलाशने में जुट गई है. हालांकि जांच अधिकारी सुभाष का कहना है कि घटनास्थल जीआरपी के अंडर में आता है. गांव वालों को पहले वहां जानकारी देनी चाहिए. हालांकि, जो तहरीर उनके पास आएगी, वे उस पर कार्रवाई करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news, Haryana police, Panipat News, Tantrik
FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 14:52 IST