PHOTOS: ले गई दिल गुड़िया जापान की… गांव का छोरा सात समंदर पार से लाया दुल्हन!



कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती. सच्चा प्यार न तो सरहदें देखता है और ना ही धर्म और जात. ऐसा ही कुछ हुआ है झज्जर के सुनील यादव और जापान की रेयोको ओकामोतो के बीच. सात समंदर पार से झज्जर का छोरा विदेशी बहू लेकर आया है. दोनों ने झज्जर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह की रस्में निभाई और सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ देने के कसमे वादे किए. दोनों की शादी से परिजन भी बेहद खुश हैं. (फोटो-प्रदीप धनखड़)



Source link