विस्तार
हरियाणा के रेवाड़ी शहर के सुभाष बस्ती के पास मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक ने जीआरपी में तैनात सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़कर उसके साथ मारपीट की। मारपीट में उन्हें चोटें आई हैं। रामपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में जिला महेंद्रगढ़ के खत्रीपुर निवासी हाल रेवाड़ी जीआरपी में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात निरंजन कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को अपनी स्कूटी से ड्यूटी पर जा रहे थे। जब वह सुभाष बस्ती के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक मोटरसाइकिल ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
निरंजन कुमार ने इसका विरोध किया तो मोटरसाइकिल पर सवार अजय नगर निवासी अतुल ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने पंच निकालकर उनकी छाती व हाथ पर कई वार किए। इस दौरान उसके साथ शिव कॉलोनी का रहने वाला गौरव नाम का युवक ने निरंजन कुमार को उससे छुड़वाया।
इसके बाद आरोपी ने दोबारा मिलने की बात कहते हुए निरंजन कुमार को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। निरंजन कुमार ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने घायल निरंजन कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।