Rewari: धारूहेड़ा में प्रेम विवाह करने वाला युवक लापता, पत्नी ने अनहोनी की आशंका पर दर्ज कराया केस


प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा के रेवाड़ी में धारूहेड़ा में प्रेम विवाह करने वाला 24 वर्षीय युवक लापता हो गया। युवक पिछले डेढ़ माह से यहां के गांव कापड़ीवास में अपनी पत्नी के साथ किराये पर कमरा लेकर रहता था। युवक एक कंपनी में कार्यरत है। युवक की पत्नी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी का केस दर्ज कराया है।

पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम की रहने वाली ज्योति ने बताया है कि उसने 21 फरवरी 2022 को गुरुग्राम के रहने वाले होशियार के साथ प्रेम विवाह किया था। इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए थे। दोनों ने अपनी शादी के बारे में किसी को नहीं बताया था। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी। महिला ने बताया कि इसी वर्ष पांच जनवरी से दोनों एक साथ रहने लगे थे।

होशियार धारूहेड़ा स्थित एक कंपनी में कार्यरत है। 11 जनवरी को दोनों ने गांव कापड़ीवास में कमरा किराये पर लिया था। साथ ही रहते थे। 28 जनवरी को होशियार अपने परिवार से मिलने के लिए गांव भी गया था और 29 जनवरी को लौटा था।

इसके बाद 18 फरवरी को वह कंपनी में ड्यूटी पर गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। युवक के नहीं लौटने पर सभी जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। युवक के पास मोबाइल भी नहीं है। कहीं भी सुराग नहीं लगने पर ज्योति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। सेक्टर-छह थाना पुलिस ने लापता होने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।



Source link