Breaking News

Road Accident: रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर नहर में गिरी बोलेरो, दो युवकों की तलाश में जुटे गोताखोर

हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़

हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। डांस रोड पर रविवार सुबह सिरसा ब्रांच नहर पुल पर रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बोलेरो नहर में जा गिरी। बोलेरो सवार एक युवक ने कूदकर जान बचा ली। वहीं उसके दो साथियों का अभी तक भी सुराग नहीं है। 

गोताखोरों के जरिए उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब छह बजे एक बुलेरो पिकअप हिसार से कुरुक्षेत्र की ओर आ रही थी, पिकअप को ड्राइवर बंटी निवासी सुंदर धर्म कांटा हिसार चला रहा था। 

बोलेरो में उसके दो साथी भी बैठे थे एक सोनू निवासी संत नगर हिसार, जबकि दूसरा गुडडू पूत्र स्वर्गीय रामचंद्र पासवान जिला नालंदा हाल हिसार जब सिरसा ब्रांच नहर पुल पार कर रहे थे उसी दौरान एक व्यक्ति रेत भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर कुरुक्षेत्र से ढांडा की ओर जा रहा था। 

पिकअप और ट्रैक्टर की पुल पर टक्कर हो गई। हादसे में बुलेरो बेकाबू होकर दाहिनी तरफ एसवाईएल नहर में जा गिरी। हादसे में एक युवक गुड्डू चलती गाड़ी से कूद गया, वह ठीक है। लेकिन अभी उसके दोनों साथी और गाड़ी का कोई पता नहीं चला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोर बुलाए। गोताखोर की टीम दोनों युवकों की तलाश में जुटी है।


Source link

About mkadmin

Check Also

Faridabad News : शहीदी दिवस पर पर दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , 11 लाख के पुरस्कारों का हुआ वितरण

फरीदाबाद. फरीदाबाद के दूधोला गांव में शहीदी दिवस के अवसर पर एक विशाल दंगल का …

Leave a Reply

%d bloggers like this: