Rohtak: कन्यादान की राशि दिलाने का झांसा देकर 18 हजार की रिश्वत लेने का आरोप, DC और SP को सौंपी शिकायत

डेमो

डेमो
– फोटो : डेमो

विस्तार

हरियाणा के रोहतक में महम चौबीसी के गांव भैणी मातो की महिला से कन्यादान योजना की राशि दिलवाने के नाम पर 18 हजार रुपये रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री के नाम पर डीसी और एसपी को दी शिकायत के बाद महम थाने में राजेश, दीपक व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक भैणी मातो निवासी लक्ष्मी देवी ने मुख्यमंत्री के नाम शिकायत दी थी कि उसकी बेटी पिंकी की शादी दिसंबर 2018 में भिवानी जिले के गांव जमालपुर निवासी विनोद के साथ हुई थी। फरवरी 2019 में उसने शादी प्रमाण पत्र, मजदूर यूनियन की कॉपी व अन्य दस्तावेज कन्यादान लेने के लिए जमा करवाए थे। उसने बार-बार मजदूर यूनियन कार्यालय के चक्कर काटे, लेकिन अधूरे दस्तावेज बताकर राशि नहीं दी गई। 12 मई 2022 को वह परिचित युवक संदीप के साथ रोहतक स्थित विभाग के कार्यालय में गई।

कार्यालय में राजेश नाम के युवक से संपर्क हुआ, जिसने खुद को विभाग का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि वह एक माह में कन्यादान की राशि दिलवा देगा। खर्चे पानी के 18 हजार रुपये लगेंगे। जब संदीप ने राजेश को कहा कि 18 हजार ज्यादा हैं तो उसने कहा कि पैसे अकेले नहीं लूंगा। इसमें चार हिस्से होंगे।

पहला उसकाए दूसरा साथ वाली कुर्सी पर बैठी मैडम का, तीसरा फार्म पर हस्ताक्षर करने वाले पटवारी लेगा। चौथा हिस्सा चंडीगढ़ में बैठा अफसर लेगा जो फार्म पास करवा कर आपके बैंक खाते से पैसे डलवाएगा। उसका हिस्सा ज्यादा होता है। इसके बाद उन्होंने 18 हजार रुपये राजेश को देनी की हामी भर ली।

तीन हजार नकद तो 15 हजार गूगल पे से लिए

महिला का आरोप है कि आरोपी ने कहा कि गांव के किसी भी तीन सदस्यों के आधार कार्ड ले आना और साथ ही तीन हजार रुपये भी। ताकि पटवारी से हस्ताक्षर करवा कर अपना काम शुरू कर दूं। बाकी के 15 हजार रुपये गूगल पे करवा देना। 13 मई 2022 को उसने आरोपी को तीन हजार रुपये नकद दे दिए। साथ ही राजेश ने दीपक नाम के युवक का नंबर दिया। संदीप ने दीपक के नंबर पर 18 मई को दोपहर 12 से साढ़े 12 बजे के बीच में पहले 10 रुपये, फिर 13 हजार 500 व फिर 1500 रुपये भेज दिए।

रिश्वत लेकर तैयार किए फर्जी दस्तावेज, शादी की तारीख गलत लिख दी

महिला का आरोप है कि आरोपी ने रिश्वत लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करके पटवारी से हस्ताक्षर करवाए। साथ ही अपने स्तर पर आवेदन किया, जिसमें शादी की तारीख गलत दर्शाई गई है। इस प्रकार एक महीने में कन्यादान दिलाने का झांसा देकर सात माह निकाल दिए। अब आरोपी का कहना है कि दोबारा आवेदन करना पड़ेगा। उसने आगे भी सेटिंग कर ली है। दिसंबर 2022 में कन्यादान के पैसे मिल जाएंगे। अब पुलिस ने राजेश, दीपक व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 34, 406, 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Source link

About mkadmin

Check Also

RamNavami 2023 : भगवान राम के वंशज कौन हैं, इनमें मुस्लिम भी, जो आज भी करते हैं उनकी पूजा

हाइलाइट्स राजस्थान और कई राज्यों के राजपूतों के वंश भगवान राम के वंश से संबंधित …

Leave a Reply

%d bloggers like this: