Rohtak शराब कारोबारी व एक इनामी बदमाश के घर NIA का छापा, गैंगस्टर-टेरर फंडिंग का नेक्सस तोड़ने में लगी टीम


सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गैंगस्टर और टेटर फंडिंग का नेक्सस तोड़ने के मकसद से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की दो टीमों ने रोहतक में दबिश दी। एनआईए अधिकारियों ने सेक्टर एक स्थित एक शराब कारोबारी और गांव रिटौली स्थित एक इनामी बदमाश के घर छापा मारा। करीब सात घंटे तक अधिकारियों ने दोनों घरों में कागजात खंगाले। उसके बाद टीमें लौट गईं। अधिकारियों ने कुछ कागजात कब्जे में लिए हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस के लिए कार्रवाई पहेली रही, उनको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। एनआईए अधिकारियों ने भी कार्रवाई के बारे में कुछ बोलने से इनकार कर दिया।

मंगलवार सुबह रोहतक के सेक्टर एक में जीवन आम दिनों की तरह सामान्य रूप से चल रहा था। एकाएक गाड़ियों का काफिला शराब कारोबारी रवींद्र मलिक के घर के बाहर रुका। उसमें से सादे कपड़ों में कुछ लोग दनदनाते हुए मलिक के घर में दाखिल हो गए। आसपास के लोग हैरत में सब कुछ देख रहे थे। काफी देर बाद उन्हें पता चला कि यहां एनआईए अधिकारियों का छापा पड़ा है। ऐसा ही हाल गांव रिटौली का था, जहां इनामी बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ के घर छापा पड़ा था। एनआईए के अधिकारी दोनों घरों में कागजात खंगालते रहे।

सभी कमरों की तलाशी ली गई। अधिकारियों को जो भी कागज अपने मतलब का मिला, उसे जब्त कर लिया गया। घर का कोना-कोना छान कर उन्होंने एक-एक दस्तावेज की पड़ताल की। घर में मौजूद लोगों से बात करके भी साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया गया। पूरी तसल्ली करने के बाद ही एनआईए अधिकारी बाहर निकले और सीधे अपनी कारों में बैठ कर रवाना हो गए। कार्रवाई के दौरान किसी को भी घर से बाहर जाने या अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी गई।

चर्चा का विषय बनी टीमें

शहर के सेक्टर एक व रिटौली में पहुंची अजनबी टीम दिन भर चर्चा का विषय बनी रही। शराब कारोबारी के घर में छापे के बाद आसपास के लोग काफी देर तक उत्सुकता से एक-दूसरे से बात कर पहले का हल ढूंढते रहे। यही हाल रिटौली गांव में भी, वहां भी किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। खबर फैलने के बाद मीडियाकर्मी भी पहुंच गए, लेकिन एनआईए अधिकारियों ने मीडिया से कोई बात नहीं की।

कई राज्यों को है एक लाख के इनामी बदमाश की तलाश

रिटौली निवासी हिमांशु उर्फ भाऊ का बहुत पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने इस पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा है। हिमांशु उर्फ भाऊ की कई राज्यों की पुलिस को तलाश है। जिले में ही आरोपी भाऊ पर हत्या समेत करीब पांच केस दर्ज हैं। इसके अलावा उस पर झज्जर में भी कुछ केस दर्ज हैं। नाबालिग उम्र में ही वह अपराध की संकरी गलियों में दाखिल हो गया था। उसके बाद जल्द ही उसने इनामी बदमाश तक का सफर तय कर लिया। हिसार के बाल सुधार गृह से फरार हुए आरोपियों में भी वह शामिल था। वहां से फरार होने के बाद वह अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

रिटौली हत्याकांड में आया था भाऊ का नाम

पुलिस के अनुसार गांव रिटौली में कुछ समय पहले हुए हत्याकांड में हिमांशु उर्फ भाऊ का नाम सामने आया है। इस हत्याकांड में दो लोगों की जान गई थी। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में हिमांशु का भी नाम आया था। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है। लेकिन अब तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।



Source link