नई दिल्ली (School Timings In Haryana). फरवरी खत्म होने से पहले गर्मी की दस्तक हो चुकी है. ज्यादातर राज्यों ने अपने यहां के स्कूलों का समय बदल दिया है. हरियाणा के स्कूलों में भी कल यानी 23 फरवरी 2023 से नया टाइमिंग लागू किया जाएगा (Haryana School Timing 2023). इसके संबंध में सभी स्कूलों को सूचित किया जा चुका है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय (BSEH Guidelines) ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखे हैं. इसमें उन्हें स्कूल के नए टाइमिंग की सूचना दी गई है. सिर्फ एक शिफ्ट व दोनों शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. कल से स्कूल नए समय के हिसाब से खुलेंगे.
नोट करें स्कूलों का नया समय
शिक्षा निदेशालय के पत्र के अनुसार, हरियाणा के स्कूलों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक क्लासेस होंगी. वहीं, दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों में कक्षाएं दो पालियों में होंगी. पहली पाली में स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक और दूसरी पाली में दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से शाम 6 बजकर 15 मिनट तक.
बोर्ड परीक्षा का अलग है समय
हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से शुरू होंगी (Haryana Board Exam 2023). इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org पर एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं. बोर्ड परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजकर 30 मिनट के बीच होगी. सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. समय से लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं दी जाएगी.
स्टूडेंट्स को रखना होगा ध्यान
उत्तर भारत के अन्य राज्यों की तरह हरियाणा के स्कूल भी सर्दी की वजह से देर से खुल रहे थे. ऐसे में स्टूडेंट्स का रूटीन उसी हिसाब से सेट हो गया है. लेकिन 23 फरवरी से स्कूल सुबह जल्दी खुलेंगे (School Timings In Haryana Changed). इसलिए अब स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को एक बार फिर से अपना रूटीन बदलना होगा.
ये भी पढ़ें:
IAS बनने से पहले थीं इंजीनियर, निजी फर्म में की नौकरी, वायरल हुई प्राइवेट फोटो
बिना रिजल्ट देखे मनाई पास होने की खुशी, चाय पीते हुए लगे चीखने, IPS को याद आया खास पल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news, Haryana School, School news, हरियाणा
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 15:49 IST