सिरसा: मन में अगर कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, फिर चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों. कुछ ऐसा ही सिरसा के एक होनहार छात्र ने कर दिखाया है. जोधका गांव में 11वीं कक्षा के छात्र भारत ने एक ऐसी ऑटोमेटिक मशीन तैयार की है, जिसके बाद किसानों को खाद डालने के लिए हाथों से मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. कमाल की बात तो ये है कि इस मशीन को एंड्रॉयड फोन के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है. भारत द्वारा बनाए गए इस मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया जा चुका है.
भारत सिरसा के एक छोटे से गांव जोधका का रहने वाला है. वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में साइंस का छात्र है. भारत कुमार बचपन से ही अपने पिता को हाथ से खेत में खाद डालते हुए देखता था, जिस कारण उसके पिता का हाथ कई बार दर्द होता था. आखिरकार भारत ने ऐसी मशीन तैयार करने की सोची, जिससे बिना हाथ लगाए खेतों में खाद डाली जा सके. कुछ वक्त बाद ही भारत ने ऐसा कर भी दिखाया. भारत कुमार ने रिमोट कंट्रोल फर्टिलाइजर थ्रोइंग मशीन का मॉडल तैयार किया है, जिसकी मदद से खाद को मिलाने या छिड़काव का काम ऑटोमेटिक तरीके से हो जाता है.
घर में रखी पाइप से बना दी मशीन
भारत ने बताया कि यह मशीन पूरी तरह से ऑटोमेटिक है, जिसे उसने घर पर रखी पानी की पाइपों की मदद से बनाया है. पहले खाद को मिक्स करने का काम मशीन खुद करेगी. इसके बाद खेतों में हर जगह खाद डालने का काम इसके जरिए आसानी से हो जाएगा. मशीन के इस्तेमाल के समय किसान खेत के बाहर से ही फोन के जरिए इसे कंट्रोल कर सकते हैं, उन्हें खेत में जाने की जरूरत भी नहीं.
पुरस्कारों की लगी झड़ी
छात्र की लगन को देखते हुए गांव जोधका की पंचायत की ओर से उसे 5100 रुपये का नगद इनाम और गांव के ही एक व्यापारी की और से 5100 रुपये की राशि प्रोत्साहित करने के लिए दी गई है. वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से 5000 रुपये और एक मेडल व सर्टिफिकेट देकर भारत को सम्मानित किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 16:47 IST