Sirsa: NIA की पांच टीमों ने पांच जगह पर मारे छापे, आपराधिक मामलों से जुड़े लोगों के खंगाले घर


डबवाली और कालांवाली में एनआईए की छापा कार्रवाई के दौरान बाहर खड़े पुलिस कर्मचारी।

डबवाली और कालांवाली में एनआईए की छापा कार्रवाई के दौरान बाहर खड़े पुलिस कर्मचारी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा के सिरसा जिले में गैंगस्टर टेरर फंडिंग के खिलाफ कई राज्यों में एनआईए ने छापा कार्रवाई की। एनआईए की पांच टीमें व जिला पुलिस की टीमों ने कालांवाली, डबवाली व मल्लेकां में दस्तक दी। टीम ने डबवाली में कुलदीप सिंह के घर से प्रॉपर्टी का रिकाॅर्ड जब्त किया है। वहीं कालांवाली में जग्गा तख्तमल के साथी बलकौर सिंह का घर खंगाला, लेकिन टीम को कुछ हाथ नहीं लगा।

टीम में कालांवाली में ही विनोद उर्फ बिट्टू के घर पर भी तीन घंटे तक कार्रवाई की, यहां भी कुछ भी नहीं मिल पाया। टीम ने विनोद उर्फ बिट्टू को 24 फरवरी को दस्तावेजों के साथ दिल्ली पहुंचने का नोटिस दिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब पांच बजे एनआईए की टीम ने कालांवाली में विनोद उर्फ बिट्टू के घर पर छापा मारा। टीम ने यहां पर करीब आठ बजे तक घर को खंगाला। इस दौरान बिट्टू सिंह मौके पर उपस्थित रहा। बिट्टू सिंह सीमेंट व्यापारी है। टीम को बिट्टू सिंह के घर से काफी मात्रा में सोना व चांदी मिला है।

इसके बिट्टू सिंह के पास पूरे दस्तावेज थे। इसके बाद टीम ने उसे 24 फरवरी को दिल्ली में दस्तावेजों के साथ पहुंचने के लिए नोटिस दिया। बता दें कि बिट्टू सिंह को करीब आठ माह पहले छोटू भाट ने धमकी देकर दो लाख की रंगदारी मांगी थी। बिट्टू ने इस मामले की कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं दी।

इसके चलते एनआईए ने बिट्टू के घर छापा कार्रवाई की है। इसके बाद एनआईए ने कालांवाली के तख्तमल निवासी बलकार सिंह के घर पर छापा मारा। टीम ने काफी समय तक यहां पर मकान की तलाशी ली है, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

बता दें कि बलकार सिंह जग्गा तख्तमल का साथी था। कुछ समय पहले ही दोहरे हत्याकांड मामले में बलकार सिंह भी जेल में बंद है। जग्गा तख्तमल बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ था, जो अभी जेल में है। टीम ने दोनों स्थानों पर तीन-तीन घंटे तक तलाशी ली है। इसके बाद टीम वापस लौट गई।

वहीं, एनआईए की तीन सदस्यीय टीम ने सुबह सात बजे डबवाली के जवाहर नगर में भी निवासी कुलदीप सिंह के घर पर छापा मारा। इस दौरान कुलदीप सिंह मौके पर नहीं था। कुलदीप सिंह का पिता पहले ट्रक ड्राइवर का काम करता था। कुलदीप सिंह को एक माह पहले ही मोहाली पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई थी।

कुलदीप सिंह पर मोहाली में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था। इसके बाद कुलदीप सिंह मोहाली पुलिस की हिरासत में है। टीम ने घर की तलाशी लेने के बाद उसके नाम पर करीब 18 मरले की जमीन के दस्तावेज व उसके आधार कार्ड की कॉपी अपने साथ ले गई है। यहां से टीम सुबह साढ़े नौ बजे टीम लौट गई।

मल्लेकां में भी दो घरों में टीम ने दी दस्तक, खाली हाथ लौटी

एनआईए की दो टीमों ने मल्लेकां में जगमीत सिंह उर्फ जग्गा सिंह व रण सिंह के घर छापा मारा। एनआईए को जगमीत सिंह के घर से 12 बोर बंदूक के 14 कारतूस मिले हैं। रण सिंह के घर से भी 12 बोर की बंदूक व 12 गोलियों के खोल मिले। इनके पास बंदूकों के लाइसेंस भी हैं। जगमीत सिंह उर्फ फौजी से पहले पुलिस ने अवैध पिस्तौल बरामद किए थे। इसके बाद अब एनआईए ने छापा कार्रवाई की है।

पहले भी एनआईए सिरसा में दे चुकी है दस्तक

बता दें कि 21 दिसंबर 2022 को भी एनआईए ने कालांवाली के तख्तमल के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जग्गा सिंह के घर छापा मारा था। यहां पर हथियार मिले थे। चौटाला गांव निवासी छोटू भाट के घर से वॉकी टॉकी व कारतूस बरामद हुए थे। तख्तमल निवासी बलकार सिंह जग्गा सिंह का खास है। एनआईए ने बलकार सिंह के भाई हरमीत सिंह को नोटिस थमाया है। एनआईए की कार्रवाई सुबह पांच बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक चली।

एनआईए व सिरसा पुलिस ने सुबह डबवाली, कालांवाली व मल्लेकां में छापा कार्रवाई की है। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी है। – कुलदीप सिंह बैनीवाल, डीएसपी, सिरसा।



Source link