Sonipat: सरिता की मौत दहेज हत्या या लापरवाही? परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज



सरिता की शादी ढाई साल पहले सनपेड़ा निवासी सुनील से हुई थी.परिजनों का आरोप है कि इलाज के बहाने गांव में सरिता को सांस रोकने का इंजेक्शन लगया गया था.जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई और सरिता ने दम तोड़ दिया.एसीपी आत्माराम बिश्नोई ने बताया कि महिला के परिजनों की शिकायत पर दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज़ कर लिया है . मामले की जांच की जा रही है और मृतक महिला सरिता जन्म से गूंगी है.



Source link