फोटो 03 – गोहाना-बरोदा रोड स्थित रेलवे फाटक बंद होने से जाम में फंसे वाहन चालक। संवाद
पांच गांवों सहित कई कॉलोनियों के लोगों को होगा फायदा, इस मार्ग से रोजाना 40 हजार लोग करते हैं आवागमन
हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम ने बजट तैयार कर मुख्यालय भेजा प्रस्ताव
41 करोड़ से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के अलावा सीवरेज, बिजली व अन्य कार्य होंगे
सोनीपत। गोहाना-बरोदा रोड स्थित रेलवे फाटक पर हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम (एचएसआरडीसी) की ओर से रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जाएगा। निगम ने करीब 41 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। साथ ही रेलवे से भी मंजूरी मांगी गई है। इस 41 करोड़ रुपये से ओवरब्रिज के अलावा सीवरेज, बिजली व अन्य कार्य भी किए जाएंगे। रेलवे से मंजूरी मिलने और मुख्यालय से बजट पास होने के बाद ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद गोहाना-महम रोड पर बनने वाले ओवरब्रिज के निर्माण कार्य पर विचार किया जाएगा।
गोहाना-जींद मार्ग पर पहले ही रेलवे ओवरब्रिज व अंडरपास बनाए जा चुके हैं। बारिश के दिनों में अंडरपास में पानी भर जाता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों को रास्ता बदलकर गंतव्य की ओर जाना पड़ता है। ऐसे में क्षेत्र के लोग गोहाना-बरोदा व गोहाना-महम रोड स्थित रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। वर्तमान में दोनों फाटक पर ट्रेनों के आवागमन के समय जाम की स्थिति बनी रहती है। वाहन चालकों को काफी समय जाम में खड़े होकर फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। गोहाना-बरोदा रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करने की जिम्मेदारी हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम को सौंपी गई है। निगम ने गोहाना-बरोदा रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करने के लिए करीब 41 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर मुख्यालय भेज दिया है।
फोरलेन बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम की ओर से गोहाना-बरोदा रोड पर फोरलेन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। ओवरब्रिज बनने से वाहन चालकों का आवागमन सुगम होगा। ऐसे में वाहन सरपट दौड़ सकेंगे। फाटक पर ओवरब्रिज बनने के बाद गोहाना शहर में लगने वाली जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
बॉक्स
पांच गांवों व छह कॉलोनियों को लोगों को मिलेगा फायदा
गोहाना-बरोदा रोड पर ओवरब्रिज बनने से गांव खानपुर खुर्द, बरोदा, बनवासा, रिंढ़ाना, छपरा, मीनाक्षी कॉलोनी, एकता कॉलोनी, देवीपुरा, विष्णु नगर, उत्तम नगर व हुकमचंद मंडी सहित कई कॉलोनी व गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा। गोहाना-बरोदा रोड से रोजाना करीब 40 हजार लोगों का आवागमन होता है। जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को जाम में खड़े होकर फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
बोले लोग
वर्जन
हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम की ओर से गोहाना-बरोदा रोड पर फोरलेन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए 41 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है। रेलवे को भी प्रस्ताव भेजकर मंजूरी मांगी गई है। कुल राशि में बजट पास होने व रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। -नरेश शर्मा, प्रबंधक, एचएसआरडीसी, सोनीपत
फोटो 03 – गोहाना-बरोदा रोड स्थित रेलवे फाटक बंद होने से जाम में फंसे वाहन चालक। संवाद
फोटो 03 – गोहाना-बरोदा रोड स्थित रेलवे फाटक बंद होने से जाम में फंसे वाहन चालक। संवाद
फोटो 03 – गोहाना-बरोदा रोड स्थित रेलवे फाटक बंद होने से जाम में फंसे वाहन चालक। संवाद
फोटो 03 – गोहाना-बरोदा रोड स्थित रेलवे फाटक बंद होने से जाम में फंसे वाहन चालक। संवाद
फोटो 03 – गोहाना-बरोदा रोड स्थित रेलवे फाटक बंद होने से जाम में फंसे वाहन चालक। संवाद