Sonipat news: शिरोमणि अकाली दल ने मनाई पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू की पहली बरसी



शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के पदाधिकारियों ने कहा कि दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई है बल्कि उसकी साजिशन हत्या की गई. दर्शन सिंह संधू ने कहा कि दीप सिद्धू के डेढ़ वर्ष के राजनीतिक सफर में ही वह हुकुमत की आंखों में चुभने लगा था. यही कारण है कि उसकी हत्या करा दी गई और इसे हादसे का रूप दे दिया गया.15 फरवरी, 2022 को गुरुग्राम से वाया केएमपी एक्सप्रेस वे होते हुए पंजाब जा रहे कलाकार दीप सिद्धू की पिपली टोल प्लाजा के पास आगे चल रहे ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर होने से मौत हो गई थी.



Source link