सोनीपत। सेक्टर-14 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मोड़ पर बाइक सवार झपटमार ने महिला का मंगलसूत्र झपट लिया। महिला अपने सास के साथ बाजार से लौट रही थी। सेक्टर-27 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चिंतपूर्णी कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी रुपए और मां शनिवार देर शाम बाजार से खरीदारी कर घर लौट रही थी। सेक्टर-14 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मोड़ पर बाइक सवार युवक ने अपनी पत्नी का छुआ तोले सोने का मंगलसूत्र झपट लिया। पत्नी ने शोर मचाया, लेकिन झपटमार ने भाग लिया। पत्नी ने इस बारे में बताया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद झपटमारी का मुकदमा दर्ज किया है।
सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में लगातार हो रही है
14 मई को सेक्टर-14 में सास के साथ घूमने निकली महिला के गले से चेन झपटी
6 मई को सेक्टर-15 थाना क्षेत्र में इंजीनियर की पत्नी के गले से चेन झपटी
6 मई को ही सेक्टर-12 में रेलवे अधिकारी की पत्नी के गले से चेन झपटी
6 अप्रैल को सेक्टर-15 में बेटी को बड़ी से लेकर घर आ रही शिक्षिका की चेन झपटी
8 मार्च को महाराणा प्रताप चौक पर सब्जी लेने जा रही महिला के गले से सोने की चेन झपटी
महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटने की शिकायत मिली थी। मुकदमा दर्ज किया है। जल्द झपटमार का पता अनावृत किया जाएगा।
आशु राव, थाना प्रभार सेक्टर-27