UPSC के नतीजों में कैथल जिले का जलवा, टॉप 10 में 9वां रैंक सहित 5 अभ्यर्थियों को मिली सफलता


हरियाणा. हरियाणा के कैथल के लिए यूपीएससी का रिजल्ट बेहतर परिणाम देने वाला रहा. कुल पांच परीक्षार्थियों ने यूपीएससी क्लियर करके कैथल जिले का नाम रौशन किया है. सफल होने वालों में कनिका गोयल भी हैं जो कैथल के मॉडल टाउन में रहती हैं और अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद दूसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लियर करके 9वां रैंक प्राप्त किया है. उनकी फैमिली की तरफ से फुल सपोर्ट मिली. उन्होंने बताया की जब वो 7 वीं क्लास में थी तब उन्होंने एक आईएएस बनने का सपना पाला था और उसके बाद लगातार मेहनत करती रही.

हालांकि उन्होंने दूसरे अटेम्पट में अपना मुकाम हासिल किया है. उनके माता-पिता ने कहा कि उनके लिए ये दोगुनी खुशी है क्योंकि उनका और कोई बच्चा नहीं है तो उमीदें थीं और उन पर ये खरा उतरी जिससे पूरे कैथल को बेटी पर नाज है. कैथल की नगर परिषद चेयर पर्सन सुरभि गर्ग ने घर पहुंचकर कनिका को बधाई दी. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट के माधयम से कनिका को बधाई दी. इसके अलावा कैथल के जाखौली अड्डा स्थित सरगोध्या कॉलोनी की रहने वाली दिव्यांशी ने भी कैथल का नाम रौशन किया है और यूपीएससी की परीक्षा में 95 रैंक हासिल करके अपना गोल पूरा किया.

उनके अलावा कैथल के गांव गुलियाना के हरदीप सिंह रापड़िया (227), रजनी कॉलोनी के रहने वाले मनीष शर्मा (283) व सेक्टर 19 की संध्या प्रताप (316 ) ने भी यूपीएससी क्लियर करके कैथल का नाम रोशन किया है. कैथल के पांच परीक्षार्थियों ने यूपीएससी क्लियर किया जिसमें तीन लड़कियां हैं और दो मेल कैंडिडेट जो कि ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं.

आपके शहर से (कैथल)

Tags: Haryana news, Kaithal news, Upsc exam, UPSC Exams, UPSC results, Upsc topper 2022



Source link

Leave a Comment