Panipat Marriage Drama: चरणजीत कौर के मुताबिक रोजाना विवाद बढ़ने से उसने पति परमजीत सिंह के खिलाफ सफीदों थाना में केस दर्ज करवा दिया था. अब उनके बीच दहेज व खर्चे का कोर्ट में केस चला हुआ है. कोर्ट ने काफी सुनवाई के बाद दोनों बहनों का मामूली खर्चा भी तय किया. कुछ समय तक तो दोनों आरोपी पतियों ने खर्चा दिया. फिर बंद कर दिया और इसके बाद वे जेल भी गए.
Source link