SBI Amrit Kalash FD Scheme: केवल 400 दिनों के निवेश पर 7.60% ब्याज प्राप्त करें – विशेष प्रस्ताव!”

SBI Amrit Kalash FD Scheme: भारत के टॉप बँकमे से एक बँक यांनी स्टेट बँक ऑफ इंडियाने एकस्पेशल एफडी स्कीम लाँच की थी जो कुचही दिनो मे बंद हो जाएगी। यह स्किल एक रेगुलर कस्टमर के साथ साथ सीनियर सिटिजन के बडी काम की है। क्योंकि यह स्कीम रेगुलर कस्टमर को 7.10% और सीनियर सिटिजनको 7.60% का ब्याज ऑफर कर रही हैं। और यह स्कीम खाली 400 दिनों के लिए की जा सकती है। आइए जानते है इस स्कीम की सारी डीटेल इस पोस्ट में। चलिए शुरवात करे।

SBI Amrit Kalash FD Scheme की आखरी तारीख

SBI यह स्कीम 15 फरवरी 2023 को सुरू की थी। और तब इस स्कीम की आखरी तारीख 15 अगस्त 2023 थी।लेकिन इस FD स्कीम की लोगों से मिला रिस्पॉन्स देखकर स्टेट बैंक ऑफ इंडियाने इस स्कीम की आखरी तारीख को बढ़ाया है। और अब यह स्कीम 31 दिसंबर 2023 को बंद होगी।

SBI Amrit Kalash FD Scheme का ब्याज दर

रेगुलर कस्टमर के लिए इस स्कीम में 7.1% का ब्याज मिल रहा हैं। और सीनियर सिटीजन के लिए इस स्कीम में 7.60% का ब्याज मिल रहा हैं।

SBI Amrit Kalash FD Scheme के फायदे

  • अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम डोमेस्टिक कस्टमर और NRI यानी बाहर रहने वाले कस्टमर के लिएं उपलब्ध होगी।
  • अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम का ब्याज कस्टमर चाहे तो हर महीने, तीन महीने बाद या फिर आधे साल के बाद ले सकता है।
  • अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम डोमेस्टिक कस्टमर जो 2 करोड़ के कम डिपॉजिट इस स्कीम में रखेंगे।
  • अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम को आप नए तरीके से बना सकते है या फिर अगर आपकी पहले से पुरानी एफडी तो उसे रिन्यू करके किया जा सकता है।
  • अमृत कलश डिपॉजिट इस पर आप लोन फैसिलिटी भी ले सकते हो।
  • अगर आपको जल्द ही पैसा चाहिए और एफडी खत्म होने तक आप नही रुक सकतें तो यह स्कीम में एफडी Untimely Close का ऑप्शन उपलब्ध है।

SBI Amrit Kalash FD Scheme पर टैक्स

इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार अगर आप इनकम टैक्स स्लैब में आते हो तो आपको इस स्कीम पर TDS (Tax Deducted at Source) भरना होगा। अगर आपको टैक्स नहीं भरना है तो टैक्स की छूट के लिए आपको इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार 15G/15H फॉर भरके देना होगा।

SBI Amrit Kalash FD Scheme को आप कैसे ले सकते है?

आप अपने नजदीक के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच ने जाकर वहा फॉर्म भरके यह स्कीम का फ़ायदा ले सकते है।

दूसरा ऑप्शन यह है की आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा से SBI Amrit Kalash FD स्कीम में निवेश कर सकते है।

और सबसे बेस्ट ऑप्शन है स्टेट बैंक ऑफ इंडियाका YONO ऐप उसमे हेल्प से आप कुछी क्लिक में FD कर सकते हो।

Amrit Kalash डिपॉजिट स्कीम के लिए डॉक्यूमेंट्स

अगर आप ब्रांच में जाकर एफडी करना चाहते है तो यह डॉक्यूमेंटस साथ लेके जाना

  • एफडी के लिए एकाउंट ओपनिंग फॉर्म
  • KYC के लिए आईडेंडिटी प्रूफ ( PAN, आधार कार्ड, वोटर आईडी)
  • एड्रेस प्रूफ के लिए (PAN
  • बैक का पासबुक
  • बैंक का चेकबुक

SBI Amrit Kalash FD Scheme DetailsImportant PointsLaunch Date15th February 2023Original End Date15th August 2023Revised End Date31st December 2023Interest RatesRegular Customer: 7.10%Senior Citizen: 7.60%EligibilityDomestic and NRIInterest Payment OptionsMonthly, Quarterly, orHalf-yearlySpecial FeaturesLoan facility availablePremature closure optionTax ImplicationsTDS applicable if in theincome tax slab;15G/15H can be submittedHow to Apply1. Visit the nearest SBIbranch and fill the form2. Use internet banking3. YONO app for quick FDDocuments Required– FD Account Opening Form– KYC (PAN, Aadhar, VoterID)– Address proof (PAN)– Bank passbook– Bank cheq

Indian Pincode List: Find the Pincode for Any Address in India Top no.1 website

Scroll to Top