Breaking News

दो-दो चम्मच इकट्ठा करेंगे देसी घी…ताकि पाकिस्तान बॉर्डर पर शहीदों के नाम से जले ज्योति

गोहाना: शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस 23 मार्च को गोहाना की नई अनाज मंडी में देसी घी इकट्ठा किया जाएगा. ये घी खरीदा नहीं जाएगा, बल्कि गांव-गांव और शहर-शहर से मांग कर लाया जाएगा. इस घी से पाक बॉर्डर पर शहीदों के नाम से ज्योति जलाई जाएगी. कार्यक्रम का आयोजन कर रहे जनता सरकार मोर्चा के लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं. रविवार को गोहाना की अनाज मंडी में मोर्चा के सदस्यों ने प्रदेश व देशवासियों से दो चम्मच देसी घी देने का का आह्वान किया.

योजना के अनुसार, गोहाना में 23 मार्च तक घी एकत्र किया जाएगा. एकत्रित घी से ही पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर पर शहीदी स्मारक हुसैनीवाला में ज्योति जलाई जाएगी. इस ज्योति के लिए न किसी एक व्यक्ति, न किसी एक गांव, न किसी एक परिवार से घी लिया जा रहा है, बल्कि गांव-गांव शहर-शहर के हर घर से दो-दो चम्मच घी इकट्ठा किया जा रहा है. ये घी 23 मार्च को गोहाना में इकट्ठा किया जाएगा, उसके बाद 26 मार्च से गोहाना से यात्रा शुरू होगी और हुसैनीवाला वाला पहुंचेगी.

मोर्चा के सदस्यों ने दो चम्मच घी का तर्क देते हुए यह बताया की एक चम्मच घी शहीदों के सम्मान के लिए और एक चम्मच घी शहीदों द्वारा सोची गई व्यवस्था को बनाने के लिए है. वहीं, दूसरी तरफ मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि “आजादी के 75 साल बाद क्या शहीदों के सपनों का भारत बन पाया है”, इस विषय पर एक बड़ी जनसभा में विचार-विमर्श भी किया जाएगा.

शहीदों के सपनों का भारत बनाना है
मोर्चा के सदस्यों का मानना है आज भी हमारे देश का किसान सड़कों पर है. देश के युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं है. गांव की पंचायत के हक छीने जा रहे हैं. दिन प्रतिदिन चिकित्सा और शिक्षा महंगी होती जा रही है. इन सब बातों से पता चलता कि कहीं न कहीं आज भी देश पर जान कुर्बान करने वाले शहीदों के सपने अधूरे हैं, जिनको पूरा करने के लिए युवाओं को संगठित करके शहीदों के सपनों का भारत बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 17:52 IST


Source link

About mkadmin

Check Also

Faridabad News : शहीदी दिवस पर पर दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , 11 लाख के पुरस्कारों का हुआ वितरण

फरीदाबाद. फरीदाबाद के दूधोला गांव में शहीदी दिवस के अवसर पर एक विशाल दंगल का …

Leave a Reply

%d bloggers like this: