05

छोटा बेटा प्रजव्ल इंडियन मिलिट्री अकादमी जा रहा है, इस बात से उनकी मां सविता फिर से जी उठी हैं. वे जोश से भरे बेटे में उसके पिता का अक्स देखती हैं. कहती हैं, इनके पिता को नहीं रहे, पर उनका ख्वाब ज़िंदा रहा. अब वो पूरा होने जा रहा है, मैं इस बाते से बहुत खुश हूं. गौरवान्विद हैं, बेटा आर्मी ऑफिसर बन जाएगा. (फोटो सांकेतिक: Manipur Indian Army)