संवाद समाचार एजेंसी, सोनीपत
अपडेटेड सोम, 22 मई 2023 12:40 AM IST
गोहाना। गांव भैसवाल कलां में चोरों ने बंधक का ताला तोड़ दिया 22 कट्टे डीएपी और सीसीटीवी की चोरी कर ले गए। चोर के मालिक राज सिंह ने अपनी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बफ़ेलोवाल कलां निवासी राज सिंह ने बताया कि उनके बफ़ेलोवाल गाँव में डीएपी खाद का टैग है। चोरों ने 14 मई की रात में जंजीर का ताला तोड़कर 22 कट्टे डीएपी और सीसीटीवी की चोरी कर ले गए। राज सिंह ने बताया कि चोरों ने पहले कैमरे का तार तोड़ी और बाद में अटैची तोड़कर 22 कत्ते डीएपी चोरी की है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।