UPSC Result 2023: निधि ने फिर किया कमाल; पहले अटेम्प्ट में बनी थी DGM, दूसरे में मिली 88वीं रैंक


नितिन अंतिल/सोनीपत: यूपीएससी 2023 के परिणामों में मुरथल की निधि ने 88वां रैंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है. हालांकि 2021 में जब उसने पहला अटेम्प्ट किया था, तब उसे 286वीं रैंक मिली थी. निधि ने तभी ठान लिया था कि एक बार फिर से किस्मत को आजमाना है और सपने को पूरा करना है.

देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी को पास करना हर छात्र का सपना होता है, लेकिन सोनीपत के छोटे से गांव मुरथल की रहने वाली निधि कौशिक ने इस परीक्षा को दो बार पास करके अपने परिवार का नाम रोशन किया है. 2021 में निधि ने 286वीं रैंक हासिल की थी और सरकारी नौकरी ज्वाइन कर ली थी.

वर्तमान में वह चंडीगढ़ कैडर में ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट में बतौर डीजीएम के पद पर ट्रेनी है, लेकिन इस साल यूपीएससी में उसने 88वीं रैंक हासिल कर दोबारा से यह साबित कर दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं. उसका सपना था कि वह यूपीएससी की परीक्षा में 100 रैंक तक रहे. निधि की उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है.

हमने किया बेटी का पूरा सपोर्ट
निधि कौशिक की इस उपलब्धि पर माता-पिता के साथ-साथ गांव में भी खुशी का माहौल है. परिवार का कहना है कि बेटी ने नाम रोशन किया है. पिछली बार निधि का यूपीएससी में 286वीं रैंक थी, लेकिन अबकी बार उसने कड़ी मेहनत की थी, जिसके बलबूते उसने देश में 88वीं रैंक हासिल की है. बताया कि हर बेटी अच्छा काम कर सकती है, लेकिन परिवार का सहयोग भी होना चाहिए और हमने अपनी बेटी को कभी भी पढ़ाई करने से नहीं रोका.

धूमधाम से होगा स्वागत
निधि के भाई और भाभी भी उसकी उपलब्धि पर खुश नजर आए और कहा कि जब वह घर आएगी तो उसका बड़ी धूमधाम से स्वागत किया जाएगा. बताया कि अभी निधि चंडीगढ़ में अकाउंट्स एंड ऑडिट विभाग में डीजीएम के पद पर तैनात है और उसकी ट्रेनिंग चल रही है. ट्रेनिंग के दौरान भी उसने पढ़ाई नहीं छोड़ी और उसका परिणाम यह रहा कि उसने अपनी रैंक में काफी सुधार किया जो उसका सपना था.

.

FIRST PUBLISHED : May 23, 2023, 21:28 IST



Source link

Leave a Comment